मधुबनी के सकरी से दिल्ली तक का 1300 रुपए था किराया
सौरिख। बिहार के मधुबनी जिले के सकरी कस्बा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैवल प्वाइंट की स्लीपर बस में सकरी से दिल्ली तक का उसने 1300 रुपए किराया अदा कर टिकट खरीदी थी। इसी तरह अन्य सवारियों से भी...
सौरिख। बिहार के मधुबनी जिले के सकरी कस्बा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैवल प्वाइंट की स्लीपर बस में सकरी से दिल्ली तक का उसने 1300 रुपए किराया अदा कर टिकट खरीदी थी। इसी तरह अन्य सवारियों से भी स्लीपर कोच बस में अंधाधुंध किराया वसूल किया जाता है। खराब मौसम के चलते छाई थी धुंधसौरिख। जिस समय एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ उस समय लोगों के मुताबिक मौसम खराब होने के चलते आसमान में बादल छाए हुए थे और बारिश के कारण धुंध सी छाई हुई थी। यही कारण रहा कि सड़क किनारे खड़ी कार या तो बस ड्राइवर को दिखाई नहीं दी थी या फिर उसे झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।