Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजTehsil Employees Protest for Advocate s Arrest in Tirwa

लेखपालों का धरना जारी, वकील आज मिलेंगे डीएम और एसपी से

तिर्वा में अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपालों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लेखपालों ने एसडीएम कोर्ट के सामने नारेबाजी की और कोई काम नहीं किया, जिससे फरियादियों को परेशानी हुई। बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 19 Nov 2024 10:02 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील के लेखपालों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। सभी लेखपाल एसडीएम कोर्ट के सामने पूरे दिन धरने पर बैठे रहे। धरने के दौरान लेखपालो ने नारेबाजी भी की। उधर दूसरी ओर तहसील की बार एसोसिएशन ने अपने अधिवक्ता साथी के समर्थन में कन्नौज व छिबरामऊ तहसील के अधिवक्ताओं से भी समर्थन मांगा है। बुधवार को बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल डीएम व एसपी से भी मुलाकात करेगा। लेखपाल हदेश पाण्डेय के समर्थन में लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन मंगलवार को जारी रहा। आज भी लेखपालों ने कोई कामकाज नहीं किया। जिससे तहसील में आने वाले फरियादी काफी परेशान रहे। लेखपाल संघ का कहना है कि जब तक आरोपी अधिवक्ता देवेन्द्र खन्ना व उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक लेखपालों का धरना प्रदर्शन व हड़ताल जारी रहेगी। उधर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बघेल व पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि कन्नौज व छिबरामऊ तहसील के सभी एसोसिएशन के अध्यक्षों को पत्र लिखकर समर्थन मांगा गया है। इसके अलावा बुधवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल डीएम व एसपी से अलग-अलग मुलाकात करेगा। एसपी से अधिवक्ता देवेन्द्र खन्ना की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात रखी जाएगी। मांग पूरी न होने पर अधिवक्ता भी तहसील में प्रदर्शन करेगें। उधर लेखपालों के चल रहे अनशन को देखते हुए सुरक्षा के लिए तिर्वा कोतवाली पुलिस पूरे दिन अनशन स्थल पर मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें