प्रेमी को दबोच नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
Kannauj News - फोटो 22 तालग्राम पुलिस की हिरासत में आरोपित नाजिम।तालग्राम, संवाददाता। घर से बहला फुसलाकर कर किशोरी को ले जाने वाले आरोपित युवक को दबोचते हुए किशोरी
तालग्राम, संवाददाता। घर से बहला फुसलाकर कर किशोरी को ले जाने वाले आरोपित युवक को दबोचते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपित प्रेमी को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीस दिन पहले 15 वर्षीय किशोरी को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक घर से बहला फुसलाकर कर ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली कन्नौज के ग्राम इनायतपुर निवासी नाजिम समेत तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए 16 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से किशोरी की बरामदगी के लिए आरोपितों की तलाश की जा रही थी। बुधवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के निकवा अंडर पास से किशोरी को बरामद कर कन्नौज इनायतपुर निवासी आरोपित नाजिम को गिरफ्तार कर लिया गया। वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।