Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTeachers Protest Against UPS Implementation Led by Praveen Pathak in Chhibramau
यूपीएस के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
Kannauj News - छिबरामऊ में अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों ने यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार एक अप्रैल से यूपीएस लागू करने जा रही है, जिसे एनपीएस के विरोध...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 April 2025 02:54 AM

छिबरामऊ। अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों ने जगदीश्वर दयाल जनता इंटर कालेज छिबरामऊ व पीवी इंटर कालेज प्रेमपुर में यूपीएस को लेकर विरोध किया। प्रवीण पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार एक अप्रैल से यूपीएस लागू करने जा रही हैं। जिस तरह हम लोगों ने एनपीएस का विरोध किया, उसी तरह यूपीएस का भी विरोध करना पड़ेगा। एनपीएस शिक्षकों कर्मचारियों के लिए एक घाव है, तो यूपीएस नासूर है। इसलिए एनपीएस और यूपीएस स्वीकार नहीं है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।