राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में 135 छात्रों का चयन
कन्नौज में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के तहत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डीआईओएस और बीएसए ने बताया कि 135 छात्रों का चयन हुआ है, जो शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन का...
कन्नौज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना में मार्गदर्शक सहयोगी शिक्षकों को डीआईओएस डा.पूरन सिंह, बीएसए संदीप कुमार सिंह ने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि छात्रों की बेहद लगन व शिक्षकों के अथक प्रयास का नतीजा है कि जिले के लिए 135 सीटें निर्धारित हुई और 135 छात्रों का चयन हुआ है। विद्यालय स्तर पर नोडल शिक्षकों ने छात्रों को उक्त छात्रवृत्ति परीक्षा में आवेदन कराने से लेकर परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। सकारात्मक परिणाम से छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीएसए ने कहा कि शिक्षकों व छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि पहली बार जिले से इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं। कहा कि इन छात्रों के चयन से दूसरे छात्रों के अंदर भी प्रतिस्पर्धा जागेगी और वह अब चयन होने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे। सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डा.रजनीश द्विवेदी, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार शुक्ल, साक्षी कटियार, अनुज कुमार पांडेय, जयवीर सिंह, मातादीन, राजीव कुमार आदि शिक्षक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।