Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTeacher Beats Student in Uttar Pradesh School Parents Demand Action

शिक्षिका पर कक्षा पांच के छात्र की पिटाई का आरोप

Kannauj News - गुगरापुर में एक शिक्षिका ने कक्षा पांच के छात्र अर्पित तिवारी की बांस के डंडे से पिटाई की। छात्र की पीठ और आंख पर चोट के निशान हैं। पिता ने नौरंगपुर चौकी में शिकायत की है। शिक्षिका की पिटाई के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 7 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका पर कक्षा पांच के छात्र की पिटाई का आरोप

गुगरापुर। मंगलवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका ने छात्र की पिटाई कर दी। मामले में पिता ने चौकी में शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। चौकी नौरंगपुर के गांव बारामऊ बांगर अंतर्गत उपग्राम सराय में एक शिक्षिका ने कक्षा पांच के छात्र अर्पित तिवारी पुत्र अभिषेक तिवारी की बांस के डंडे द्वारा पिटाई कर दी। जिससे अर्पित की पीठ पर डंडों के निशान पड़ गए। इतना ही नहीं आरोप है कि छात्र की आंख के पास भी चोट का निशान पड़ गया। मामले में पिता ने चौकी नौरंगपुर मे शिकायतीपत्र दिया है। पिता अभिषेक उर्फ ऋषि तिवारी ने बताया कि सोमवार को विद्यालय के किसी छात्र का कुछ सामान गायब हो गया था।

मंगलवार को शिकायत के चलते शिक्षिका ने छात्रों से पूछताछ की। इसी दौरान शिक्षिका ने कक्षा 5 मे पढ़ने बाले उनके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी। शाम को छात्र के ट्यूशन पढ़ने जाते समय कपड़े बदलने के दौरान पीठ पर पड़े निशान देखकर पूछा तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद शिक्षिका की शिकायत नौरंगपुर चौकी में की है। खंड शिक्षाधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है। वह स्वयं विद्यालय जाकर स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरण की जांच करेंगे। जांच के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें