तालग्राम सीएचसी में ऑनलाइन ओपीडी की कवायद
Kannauj News - तालग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब पूरी तरह पेपरलेस होने की दिशा में बढ़ रहा है। ओपीडी और मेडिकल रिपोर्ट्स को डिजिटल किया जा रहा है, जिससे मरीजों को इलाज और रिपोर्ट देखने में सुविधा होगी। सभी...
तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम अब तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। अस्पताल को पूरी तरह पेपरलेस करने की तैयारी चल रही है। यहां तक कि ओपीड़ी और मेडिकल रिपोर्ट को पेपरलेस किया जा रहा है। इलाज का डेटा ऑनलाइन होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। अब सारा इलाज और बीमारीं मरीजों की आभा आईडी से लिंक किया जाएगा। मरीजों की बीमारी और इलाज का सारा डाटा आभा आईडी में दिखेगा। वही मरीजों के लिए जांच कराने के बाद रिपोर्ट देखने आदि की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जा रही है। अब इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसमें अस्पताल को पेपर लेस कामकाज को शामिल किया जा रहा है। सीएचसी प्रशासन की ओर से इसके लि कवायद शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि अस्पताल को पेपरलेस बनाने के लिए औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। अब घायलों की मेडिकल रिपोर्ट कम्प्यूटर सिस्टम से तैयार की जाएगी। ओपीड़ी ऑनलाइन होने से मरीज को हायर सेंटर रेफर करने पर मरीज की आभा आईडी से इलाज का डेटा उपलब्ध हो जाएगा। इससे मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों को उनका इलाज और बीमारी समझने में आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।