स्वीमिंग पूल विवाद में एक और आरोपी गिरफ्तार
स्वीमिंग पूल विवाद में एक और आरोपी गिरफ्तारबवाल में सीसीटीवी से चिन्हित किए गए आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मामले में पुलिस ने एक
गुरसहायगंज, संवाददाता। स्वीमिंग पूल विवाद में सीसीटीवी से चिन्हित किए गए आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि 20 जून 2024 को शहर के बाईपास रोड स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान कुछ युवकों का विवाद हो गया था। एक गुट के युवकों ने तीन युवकों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल युवकों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें ग्राम अकबरपुर निवासी अरबाज की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान दो दिन बाद मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने विवेचना में धारा 302 का इजाफा किया। और सीसीटीवी से आरोपितों को चिन्हित करने में तेजी दिखाई। तकरीबन 15 लोगों को पुलिस ने सीसीटीवी से चिन्हित किया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी से चिन्हित गुरसहायगंज के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी गोपाल गुप्ता उर्फ उत्कर्ष गुप्ता पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता को दुड़वा बुजुर्ग की तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में इससे पहले 12 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।