फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप
Kannauj News - फांसी पर लटकायाफोटो 18 फाईल फोटो कमला देवीकन्नौज, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मवई रियायत में संदिग्ध हालातों में विवाहिता का शव फांसी के फं
कन्नौज, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मवई रियायत में संदिग्ध हालातों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। मायके वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल एवं 2 लाख की मांग को लेकर ससुराली जनों पर विवाहिता को मौत के घाट उतार उसे फांसी पर टांगने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मवई रियायक का है यहां शुक्रवार को संदिग्ध हालात में कमला देवी पत्नी पिंटू का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव मिलने से गांव में कोहराम मच गया। मामले की खबर पर पहुंचे पिता रामपाल पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम बनपुरवा थाना सहायल जिला औरैया ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री कमला देवी का विवाह विगत 9 जुलाई 2024 को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मवई रियायक निवासी पिंटू पुत्र स्वर्गीय राम रतन के साथ हुआ था। विवाह में उसने अपनी क्षमता अनुरूप दहेज भी दिया था। इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं हुए और दहेज में एक मोटरसाइकिल एवं दो लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर दी। इसको लेकर वह कमला देवी को आए दिन प्रताड़ित करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को पिंटू एवं उसकी मां सावित्री देवी बहन स्वार्थी एवं बहनोई शिवम ने कमला देवी की हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। - कपिल दुबे शहर कोतवाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।