सीएमओ ने तालग्राम सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
तालग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. स्वदेश गुप्ता ने अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, दवाखाना, टीकाकरण और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान...
तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तालग्राम का गुरुवार की दोपहर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. स्वदेश गुप्ता औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे सीएचसी में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने आपातकालीन कक्ष ,उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों मौजूदगी की जांच की। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया। वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। काउंटर पर दवा लेने आये मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी, एक्सरे रूम और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. कुमारिल मैत्रेय, अपरशोध अधिकारी सर्वेश कुमार, डॉ. मोनिश अंसारी, फार्मासिस्ट, श्याम नारायन गुप्ता, अजय पाल, वार्ड बॉय अनिल चौहान, सुखदेव तिवारी, एक्सरे टेक्नीशियन मनोज कुमार, लैब टेक्नीशियन वीर सिंह पटेल, कुलदीप कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।