Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSuccess Through Hard Work Awards Ceremony at Shri Mata Asha Devi Girls Inter College

कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारण से मिलती सफलता

Kannauj News - छिबरामऊ में श्रीमती आशादेवी बालिका इंटर कॉलेज में निदेशक दिनेश गुप्ता ने छात्रों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया। इस अवसर पर टापर्स छात्रों को पुरस्कृत किया गया। हाई स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारण से मिलती सफलता

छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीमती आशादेवी बालिका इंटर कॉलेज सौरिख में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक दिनेश गुप्ता ने कहा कि कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारण करने से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में उन्होंने टापर्स छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। श्रीमती आशा देवी बालिका इंटर कालेज सौरिख में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अच्छे अंक पाने वालों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल के छात्र निशांत राजपूत ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिल्पी ने द्वितीय व आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह में इंटर में सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई, जिसमें ज्योति ने विद्यालय में प्रथम स्थान, शम्भवी ने द्वितीय व कशिश शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज के निदेशक दिनेश गुप्ता, प्रबंधक अभय गुप्ता, प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता व आदित्य चौहान ने बच्चों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें