सड़कों पर यमराज के रूप में घूम रहे आवारा गोवंश
नगर पंचायत तिर्वा और उमर्दा विकास खण्ड में आवारा गौवंशों का आंतक बढ़ता जा रहा है। ये गौवंश सड़क पर घूमते हैं, जिससे वाहन चालकों और बच्चों को खतरा होता है। डीएम के निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार...
तिर्वा, संवाददाता। नगर पंचायत तिर्वा तथा उमर्दा विकास खण्ड क्षेत्र में अनेकों गौशालाएं होने के बाद भी कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गौवंशों का आंतक बना हुआ है। इन गौवंशो की चपेट में आ जाने से आएदिन दोपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले लोगों के लिए खतरा बने रहते हैं। उमर्दा विकास खण्ड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गौशालाएं संचालित है। इसके साथ ही नगर पंचायत तिर्वा द्वारा भी एक गौशाला का संचालन किया जाता है। कुछ दिनों पहले डीएम ने सभी गौशाला संचालको तथा अफसरों को निर्देश दिए थे कि क्षेत्र में घूमने वाले गौवंशो को पकड़कर गौशाला में रखा जाएगा, लेकिन डीएम के आदेश के बाद भी गौवंश सड़को पर दिखाई पड़ रहे हैं। तिर्वा कस्बे के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में यह गौवंश अपना झुण्ड बनाकर सड़को पर घूमते रहते है। तिर्वा-कन्नौज मुख्य मार्ग, तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग, तिर्वा-बेला मार्ग, तिर्वा-खैरनगर मार्ग पर इन गौवंशो के कारण अक्सरकर हादसे होते रहते हैं। कई बार अचानक गौवंश के सामने आ जाने से वाहन चालक या तो इन गौवंशो से टकरा जाते है या फिर अनियन्त्रित होकर उनका वाहन सड़क पर पलट जाता है। जिससे वाहनों पर सवार लोग घायल होकर अस्पताल पहंुच जाते हैं। कई बार तो हादसे का शिकार यह लोग मौत के मुंह में भी चले जाते है। क्षेत्रीय लोगों ने कई डीएम, एसडीएम तथा कई बड़े अफसरों को लिखित तथा मौखिक रूप से शिकायत कर इन गौवंशो से छुटकारा दिलाए जाने की मांग रखी है।
छोटे बच्चों के लिए काल है आवारा गोवंश
तिर्वा। भोजन की तलाश यह आवारा गौवंश कस्बे की गलियों में घूमते दिखाई पड़ते है। जिससे गलियों में खेलने वाले छोटे बच्चे तथा स्कूल आने-जाने वाले मासूम भी इनके शिकार बन जाते हैं। कई बार यह आवारा गौवंश बच्चों को दौड़ा लेते हैं। जिससे वह गिरकर चुटिहल हो जाते है। नगर के लोगों ने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में भी इसको लेकर शिकायत की। इसके बाद भी आज तक किसी अफसर ने कोई सुध नहीं ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।