प्रसूता को गंभीर बताकर नर्सिंग होम भेजा, स्वजन बोले, सुविधा शुल्क देने के बावजूद जिला अस्पताल रेफर नहीं किया
Kannauj News - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में प्रसव वार्ड डियूटी पर तैनात स्टाफ नर्सो ने प्रसूता को गंभीर बताकर जिला अस्पताल क
तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तालग्राम में प्रसव वार्ड ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्सों ने प्रसूता को गंभीर बताकर जिला अस्पताल की बजाय निजी नर्सिंग होम भेज दिया। वहां पहुंचते ही प्रसूता का सामान्य प्रसव हो गया। तीमारदारों का आरोप है कि सुविधा शुल्क देने के बावजूद प्रसूता सीएचसी में करीब पांच घंटे तड़पती रही, बाद में गंभीर बताकर जिला अस्पताल के बजाय निजी नर्सिंग होम भेज दिया। ग्राम जरामऊ अलमापुर निवासी गुलाब ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी को गुरुवार सुबह करीब नौ बजे सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया। प्रसव वार्ड में उनकी पत्नी दर्द से करीब पांच घंटे तड़पती रही और उनसे दवा के नाम पर दो सौ रुपये भी ले लिए। आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने को कहा गया। उन्होंने नगर के एक निजी नर्सिंग होम में पत्नी भगवानश्री को भर्ती कराया। करीब पांच मिनट बाद उनकी पत्नी का सामान्य प्रसव हो गया। इसी तरह उसी दिन पुखरायां निवासी प्रसूता अंगूरी देवी पत्नी सुनील कुमार व अतरौली निवासी प्रसूता शिव देवी पत्नी सचिन कुमार प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी भर्ती हुई थी। आरोप है कि उन्हें भी हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल की बजाय निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने की सलाह देकर भेज दिया गया।
वर्जन
यह मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर मामले की जांच की जाएगी। - डॉ. कुमारिल मैत्रेय, स्वास्थ्य प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।