Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजStaff Nurse s House Robbed During Family Event in Chibramau

स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़ जेवरात-नगदी चोरी

छिबरामऊ में एक स्टाफ नर्स के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 80 हजार रुपये की नगदी और कीमती जेवरात चुरा लिए। घटना के वक्त नर्स अपने भाई के घर कार्यक्रम में शामिल थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 26 Aug 2024 05:39 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। भाई के घर कार्यक्रम में शामिल होने गई स्टाफ नर्स के मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी समेत जेवरात चोरी हो गए। पीड़ित स्टाफ नर्स ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शहर के पूर्वी बाईपास स्थित किडजी स्कूल के पास रह रही स्टाफ नर्स सरिता त्रिपाठी पत्नी विमल पांडेय एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करती हैं। रविवार को आवास विकास कॉलोनी में रह रहे उनके भाई योगेश तिवारी के घर एक कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें वह अपनी मां वेदवती, पिता देवदत्त व बच्चे के साथ शामिल होने गई थी। दूसरे दिन सोमवार सुबह जब वह घर पहुंची तो मेन गेट का ताला गायब देख होश उड़ गए। जब वह अंदर कमरे में पहुंची तो वहां सभी सामान बिखरा पड़ा था। बक्से खुले पड़े थे, जबकि उसमें रखी 80 हजार रुपये की नगदी, दो जंजीर, चार अंगूठी, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी झुमकी, एक मटर माला, एक जोड़ी टोप्स आदि कीमती सामान गायब था। चोरी की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए छानबीन की। पीड़ित स्टाफ नर्स ने चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें