प्रभू तो दयालु हैं, जो क्षमा कर देते हैं सभी के अपराध
Kannauj News - छिबरामऊ में संत निरंकारी सत्संग भवन में बहन रिंकी यादव ने प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि कलियुग में परमात्मा को पाना सद्गुरु की कृपा से आसान है। सद्गुरु की शरण लेने से मनुष्य अपने सारे पापों से मुक्त हो...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में चल रहे सत्संग में प्रवचन करते हुए बहन रिंकी यादव ने कहा कि महात्मा नें फरमाया कि कलियुग में भी परमात्मा को पाना सद्गुरु की कृपा से सरल हो गया है। एक बार जैसे ही मनुष्य सद्गुरु की शरण गया तो समझो उसने परमात्मा को पा लिया। केवल भक्ति के लिए अरदास करे तो वह सद्गुरु की कृपा दृष्टि का पात्र बन जाता हैं। सद्गुरु संसार को यही अमन का सदेंश दे रहे है तू समय से सद्गुरु को जान ले, फिर भक्ति करे।
उन्होंने कहा कि प्रभु किसी भी मनुष्य के अवगुणों को नही देखते, अपित शरणागत मनुष्य की श्रद्धा भावना को देखते हैं। प्रभु तो दयालु है, जो सभी अपराधो को क्षमा कर देते हैं। दुराचारी से दुराचारी को भी अपनी शरण में लेने बाले सद्गुरु ही होते हैं। इसलिए जो मनुष्य सद्गुरु के चरणों का आश्रय ले लेता है, वो चौरासी लाख योनियों के भ्रमण से बच जाता हैं, जो जीव माया के बंधनों में जकड़ा रहता, वो परमात्मा को भूलकर अपना जीवन नष्ट करते है। भक्त को सब चिंताऐं प्रभु पर छोड देनी चाहिए, क्योकि जबतक वह अपना सम्बंध संसार से मानता रहेगा। चिंता मुक्ति नहीं हो सकता। वास्तव में जीव का उद्धार तभी होगा। जब वह सद्गुरु की शरण मे आकर श्रद्धा भाव से समर्पण करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।