Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSpecial Transportation Facility for Kumbh Mela Free Seats for Roadways Bus Booking

महाकुंभ के लिए पूरी बस बुक करने पर दो यात्रिया का नहीं लगेगा किराया

Kannauj News - महाकुंभ मेले के लिए रोडवेज बस की अग्रिम बुकिंग करने पर यात्रियों को विशेष सुविधा दी जा रही है। फुल कैपेसिटी बुकिंग पर दो यात्रियों का किराया मुफ्त होगा। विभाग ने यह योजना यात्रियों की सुविधा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 15 Dec 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

छिबरामऊ, संवाददाता। महाकुंभ मेले के लिए रोडवेज बस की अग्रिम बुकिंग कराए जाने की स्थिति में फुल कैपेसिटी पर दो यात्रियों को किराए से मुक्त रखे जाने की परिवहन विभाग ने सुविधा शुरू की है। यह योजना सिर्फ महाकुंभ मेले के लिए ही यात्रियों को दी जाएगी। प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए परिवहन विभाग ने एक बार फिर से यात्रियों के लिए विशेष योजना शुरू की है। इसके तहत यदि कोई भी महाकुंभ मेले के लिए रोडवेज बस की अग्रिम बुकिंग फुल कैपेसिटी के साथ कराता है, तो उसे दो यात्रियों को किराए से मुक्त रखने की विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। स्टेशन प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार यदि कोई भी व्यक्ति स्थानीय स्टेशन से पूरी बस की महाकुंभ मेले के लिए अग्रिम बुकिंग कराता है, तो बस की 52 सीटों में उस व्यक्ति को सिर्फ 50 सीट का किराए का भुगतान करना पड़ेगा है। दो सीटों के किराए की उसे छूट प्रदान की जाएगी। अग्रिम बुकिंग कराने पर बस स्थानीय स्टेशन से मिलेगी और महाकुंभ मेले में बनाए गए बस स्टेशन तक ले जाएगी और वहां से आवश्यकतानुसार बस स्थानीय स्टेशन तक वापस लेकर आएगी।

चालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण आवश्यक

छिबरामऊ। महाकुंभ मेले के लिए जाने वाली रोडवेज बसों के सभी चालकों को निर्देशित किया गया है कि उनका स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण आवश्यक रूप से पहले ही करा लिया जाए। इसके साथ ही समस्त चालक और परिचालक नाम पट्टिका अवश्य लगाएंगे। चालक-परिचालक को वर्दी के लिए 18-18 सौ रुपये भी आवंटित कर दिए गए हैं। ताकि वह लोग अपनी समय रहते वर्दी तैयार करा लें।

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें