बिजली के स्मार्ट मीटर लगने का कार्य शुरू
छिबरामऊ में अधिशासी अभियंता द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल प्राप्त होंगे और 2 प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा। नगर और गांव में पोस्टपेड...
छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में अधिशासी अभियंता द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने का कार्य शुरू करवाया गया है। जेई आशीष के साथ कार्यदायी संस्था जीनस पावर के इंजीनियर सुशांत सक्सेना, आयुष सिंह, संजीव गुप्ता, तरुण तिवारी, आलोक गुप्ता आदि के साथ अधिशासी अभियंता द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने के फायदे के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत आन ग्रिड सोलर पैनल लगवाने पर यही मीटर कार्य करेगा। उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल प्राप्त होंगे तथा 2 प्रतिशत छूट का लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलेगा। नगर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया। छिबरामऊ व गांव में पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।