कार भिड़ंत में छह लोग घायल
Kannauj News - कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत कस्बा समधन में दो कार आपस में टकरा गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।शुक्रवार की देर
समधन, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत कस्बा समधन में दो कार आपस में टकरा गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार की देर शाम कस्बा समधन में मुख्य मार्ग पर दो कार आमने-सामने टकरा गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक कार के ड्राइवर के अलावा दूसरी कार में सवार शकील अहमद, अख्तर, इमरान, अमजद व जावेद घायल हो गए। कस्बा चौकी इंचार्ज ने बताया कि घायल फर्रुखाबाद जिले के रोशनाबाद के रहने वाले हैं। जबकि दूसरी कार के घायल ड्राइवर के नाम पता की जानकारी नहीं हो सकी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।