लव ट्रायंगल में युवक की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या, शव नहर में फेंका
- चार दिनों से लापता गगन का शव निचली गंग नहर से हुआ बरामद- बुधवार की सुबह चटुरूआपुर गांव के निकट उतराता मिला शव- मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी, सीओ, कोतव
इंदरगढ़, संवाददाता। लव ट्राएंगल में चाकुओं से गोद कर युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्तों ने ही पार्टी करने के बहाने ने युवक को साथ ले जाकर उसकी हत्या की। इसके बाद शव को निचली गंग नहर में फेंक दिया।परिजन चार दिनों तक उसकी तलाश करते रहे। बुधवार को युवक का शव क्षत विक्षत शव नहर में मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस ने मामले में पिता की तहरीर पर तीन दोस्तों सहित युवती पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी रमेश गुप्ता का वर्षीय 20 पुत्र गगन उर्फ रामू वीए का छात्र था। वह दिल्ली में एक प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता था। दीपावली के पर्व पर वह दिल्ली से वापस घर आया था। भाईदूज के दिन वह घर के बाहर से रहस्यमय ढ़ंग से लापता हो गया था। देर रात तक परिजनों ने उसकी खोजबीन की। पता न चलने पर सोमवार की सुबह इंदरगढ़ थाने पहुंचकर पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इंदरगढ़ पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की और युवक के मोबाइल की काॅल डिटेल खंगाली तो कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए। इन नंबरो से युवक से कई बार बात की गई तथा लापता होने से कुछ समय पहले भी एक मोबाइल नंबर से वार्ता हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। एक युवती व दो युवकों से पूछताछ शुरू की। पुलिस का दबाव बढ़ा, तो एक युवक ने पुलिस को कुछ जानकारी दी। इस जानकारी के आधार पर मंगलवार को इंदरगढ़ पुलिस ने निचली गंग नहर के कई क्षेत्रों को तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार की सुबह चटुरूआपुर गांव के कुछ लोग जब नहर की ओर गए, तो उन्होने एक युवक का शव उतराता देखा । गगन उर्फ रामू गुप्ता का क्षत विक्षत शव निचली गंग नहर में उतराता मिला। शव के होने की जानकारी मिलते ही एएसपी, सीओ तिर्वा, तिर्वा कोतवाल व इंदरगढ़ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। शव को नहर से बाहर निकाला। परिजनों को सूचना देकर शव की शिनाख्त कराई। शव की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने शव पर चाकूओं से करीब एक दर्जन प्रहार किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द भी इंदरगढ थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली है। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चौधरी के मुताबिक अंकित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान ही अंकित ने पुलिस को बताया कि वहीं गगन को घर से लेकर आया था। उसकी एक महिला मित्र से रामू बात करता था। जिसको वह पसंद नहीं करता था।
पार्टी करने के बहाने घर से ले गया था गगन का मित्र अंकित
तिर्वा। पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि भाईदूज के दिन घर के सामने से गगन गुप्ता को उसका मित्र अंकित पार्टी करने के बहाने से ले गया था। इसके बाद उसका शव निचली गंग नहर से बरामद हुआ। अंकित के साथी अमित उर्फ सुन्दर निवासी
इन्दरगढ गढ़ी, सूजल दिवाकर निवासी पूराराय के साथ मिलकर उसकी हत्या करके नहर में डाल दिया था। पुत्र की हत्या पायल निवासी
सियरमऊ थाना गुरसहाय गंज की शाजिस है। उन्होने आरोप लगाया कि अंकित का पायल के साथ प्रेम संबंध है और रामू भी पायल से बात करता था। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर चारों के खिलाफ हत्या और साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, दौड़कर पुलिस कर्मियों ने दबोचा
तिर्वा। अंकित को पूछताछ के लिए जब पुलिस उसे गांव से थाने लेकर आ रही थी। उसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। इसपर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी उसका पीछा किया। पूराराय गांव के निकट एक ट्यूबेल के पास से उसको दबोच लिया। पुलिस से बचने के लिए वह दीवाल में अपना सिर पटक रहा था। उसे उम्मीद थी कि चोटिल हो जाने पर पुलिस उसको छोड़ देगी।
प्रथम दृष्ट़या मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। परिजनों की तहरीर पर तीन युवकों व एक युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अमित कुमार आनंद एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।