Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSex Racket Allegations at Hotel on Tirwa Road Closure After Local Protest

पुलिस छापे के बाद होटल पर लगा ताला

Kannauj News - गुरसहायगंज में तिर्वा रोड पर एक होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। मोहल्ले के लोगों के विरोध के बाद, पुलिस ने होटल संचालक को ताला डालकर होटल बंद करने के लिए मजबूर किया। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 16 Dec 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

गुरसहायगंज, संवाददाता। तिर्वा रोड पर चल रहे एक होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। मोहल्ले के लोगों के विरोध पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो संचालक ने ताला डालकर होटल को बंद कर दिया। इस मामले में पुलिस अब किसी भी तरह की कार्रवाई करने से कतरा रही है। दरअसल, मामला शनिवार दोपहर का है। तिर्वा रोड के रामकृष्ण नगर मोहल्ले में संचालित एक होटल की गतिविधियों को लेकर मोहल्ले के लोगों में काफी लंबे समय से नाराजगी पनप रही थी। कई बार लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन उनकी नहीं चली। शनिवार को एक युवक युवती को साथ लेकर होटल आया तो गुस्साए मोहल्ले वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। नागरिकों के विरोध पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मिले एक युवक और युवती को पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया। इसके बाद पुलिस ने होटल संचालक मुन्नू नामक व्यक्ति से भी संचालन के संबंध में पूछताछ की। उसने बताया कि भवन का एग्रीमेंट दिसंबर 2024 में समाप्त हो रहा है। होटल का लाइसेंस जुलाई 2025 तक है। मोहल्ले के लोगों के विरोध के कारण पुलिस ने होटल संचालन पर ऐतराज जताया।

नागरिकों का आरोप है कि इस होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। यहां तक की नाबालिक किशोरी भी आती हैं। मोहल्ले के लोगों के विरोध के बाद संचालक ने होटल में ताला डाल दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मोहल्ले के लोगों की मौखिक शिकायत पर मौके पर जांच पड़ताल की गई। एक युवक और युवती मौके पर मिले। मोहल्ले वालों के विरोध के कारण संचालक ने होटल संचालन करने से मना किया है। मौके पर कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें