जगतपुर गांव में दो कच्चे मकान ढहे
जलालाबाद के जगतपुर गांव में तेज बारिश के कारण दो कच्चे मकान ढह गए। पूजा देवी का मकान गिरने से उसका सामान मलबे में दब गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। गांव के विवेक कटियार का भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ।...
जलालाबाद, संवाददाता। ब्लॉक के फरिकापुर ग्राम पंचायत के जगतपुर गांव में तेज बरिश से दो कच्चे मकान ढह गए। गृहस्थी का कीमती सामान दबकर तहस-नहस हो गया। जगतपुर गांव निवासी पूजा देवी का कच्चा मकान बुधवार तड़के सुबह भर-भराकर गिर गया। इससे मलबे में काफी सामान दब गया। गनीमत रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। पूजा देवी ने बताया कि वह अपने कच्चे घर में पति और दो बेटियों के साथ रहती है। पुराने कच्चे मकान के छः में से तीन कमरे पिछले साल तेज बरसात में गिर गए थे। तब ग्राम प्रधान अमीनुर्हमान, पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल सलमान अली और कानूनगो हिमांशु पाण्डेय को सूचना देने के बावजूद भी कानूनगो देखने तक नहीं आए थे और न ही मुआवजा मिला था। काफी इंतजार के बाद मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अफसरों द्वारा फर्जी निस्तारण कर दिया गया था।
वहीं, गांव के ही निवासी विवेक कटियार का भी दो मंजिला मकान की एक तरफ की दीवार व छत नीचे गिर गई। विवेक ने बताया कि बरसात में मकान की नींव में पानी जाने और बीते दिनों तेज हवा चलने से उनके मकान में दरारें आ गई थीं। इससे वह परिवार सहित सतर्क हो गए थे और ऊपर सावधानी पूर्वक आते जाते थे। इसलिए जनहानि होने से बच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।