Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजSevere Injury of Teen Girl in Talgram Swing Accident Improvement in Condition

कन्नौज में झूले में फंसकर बाल गंवाने वाली किशोरी की हालत में सुधार

तालग्राम में एक किशोरी झूला झूलते समय गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके सिर से बाल और खाल उखड़ गए थे। अब उसकी हालत में सुधार आया है और वह आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने झूला संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 11 Nov 2024 10:50 PM
share Share

तालग्राम (कन्नौज), संवाददाता। जिले के तालग्राम में बीते रविवार को झूला झूलते समय खाल समेत बाल उखड़ने से गंभीर रूप से घायल किशोरी की हालत में सुधार आया है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती है, लेकिन खतरे से बाहर है। उधर घटना के बाद पुलिस ने फरार झूला संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दो दिन पहले घटी वीभत्स घटना का खौफ इस कदर था कि मेले में लोग तो पहुंचे, लेकिन झूलों के पास जाने की किसी ने हिम्मत तक नहीं जुटाई। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि गंभीर रूप से घायल किशोरी के पिता की तहरीर पर फरार छिबरामऊ के मोहल्ला चौधरियान निवासी झूला मालिक करन कश्यप पुत्र रामानंद के खिलाफ लापरवाही से झूला चलाकर बेटी को गंभीर से घायल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि ग्राम माधौनगर में शनिवार की शाम नित्यानंद सेवा समिति द्वारा पाठ पूजन और शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय मेले में शनिवार को झूला झूलने गई धर्मेंद्र कठेरिया की 15 वर्षीय बेटी अनुराधा के बाल झूले के बेलन से लिपटकर सिर से अलग हो गए थे। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे पीजीआई लख़नऊ में भर्ती कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें