कन्नौज में झूले में फंसकर बाल गंवाने वाली किशोरी की हालत में सुधार
तालग्राम में एक किशोरी झूला झूलते समय गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके सिर से बाल और खाल उखड़ गए थे। अब उसकी हालत में सुधार आया है और वह आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने झूला संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज...
तालग्राम (कन्नौज), संवाददाता। जिले के तालग्राम में बीते रविवार को झूला झूलते समय खाल समेत बाल उखड़ने से गंभीर रूप से घायल किशोरी की हालत में सुधार आया है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती है, लेकिन खतरे से बाहर है। उधर घटना के बाद पुलिस ने फरार झूला संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दो दिन पहले घटी वीभत्स घटना का खौफ इस कदर था कि मेले में लोग तो पहुंचे, लेकिन झूलों के पास जाने की किसी ने हिम्मत तक नहीं जुटाई। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि गंभीर रूप से घायल किशोरी के पिता की तहरीर पर फरार छिबरामऊ के मोहल्ला चौधरियान निवासी झूला मालिक करन कश्यप पुत्र रामानंद के खिलाफ लापरवाही से झूला चलाकर बेटी को गंभीर से घायल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि ग्राम माधौनगर में शनिवार की शाम नित्यानंद सेवा समिति द्वारा पाठ पूजन और शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय मेले में शनिवार को झूला झूलने गई धर्मेंद्र कठेरिया की 15 वर्षीय बेटी अनुराधा के बाल झूले के बेलन से लिपटकर सिर से अलग हो गए थे। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे पीजीआई लख़नऊ में भर्ती कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।