एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में कंटेनर ने मारी टक्कर, चालक गंभीर
Kannauj News - एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक घायल हो गया। एक्सप्रेस वे कर्मियों ने टक्कर मारने वाले कंटेनर को कब्जे म
तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने कंटेनर को कब्जे में लेकर घायल चालक को उपचार के लिए भर्ती कराया। हरियाणा के नूंह थाना रोजका रऊका निवासी सरफराज पुत्र मजीद कंटेनर को हरियाणा से पटना लेकर जा रहा था। राजस्थान के बाड़मेर पूरा निवासी रूप सिंह पुत्र लाखन सिंह ट्रेलर को लेकर आगरा से लखनऊ जा रहे थे। तालग्राम क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किमी 183 गोवा गांव के करीब ट्रेलर में तकनीकी खराबी आने से सड़क किनारे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। जिससे चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह बचाव कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल चालक को यूपीडा एम्बुलेंस में इलाज के लिए भर्ती कराया। तालग्राम पुलिस और एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मियों ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। क्षतिग्रस्त ट्रेलर को क्रेन की मदद से किमी. 193 पर खड़ा करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।