Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSerious Accident in Tirwa Tempo Collides with Scooter Five Injured

टेंपो ने स्कूटी में मारी टक्कर, प्रधान सहित चार घायल

Kannauj News - तिर्वा के बेहरिन गांव के निकट एक तेज रफ्तार टेंपो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार प्रधान प्रेमचन्द्र और टेंपो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 6 Oct 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बेहरिन गांव के निकट रविवार की दोपहर तीन बजे के करीब एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने आगे जा रहे एक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार प्रधान व टेंपो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पांचो घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कन्नौज से यात्रियों को बैठाकर तिर्वा आ रहे एक टैम्पो चालक ने सीताराम कोल्ड स्टोरेज के निकट आगे जा रहे स्कूटी कन्नौज ब्लाक के अहमदपुर रौनी ग्रामसभा के प्रधान प्रेमचन्द्र के टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होे गए। टैम्पो भी अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार अधिवक्ता संजय सविता निवासी दुर्गानगर, हरदोई निवासी रामऔतार व रसूलाबाद निवासी सुषमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें