Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSecurity Concerns on Agra-Lucknow Expressway Retired Officers Deployed but Fencing Cut

कटी जाली एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा में लगा रही सेंध

Kannauj News - सौरिख, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के लिए रिटायर्ड इंस्पेक्टर और फौजियों को तैनात किया गया है। लेकिन पैकेज नंबर 3 में लगातार जाली और तार काटे जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 23 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के लिए रिटायर्ड इंस्पेक्टर व रिटायर्ड फौजियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके बावजूद एक्सप्रेस-वे पर पैकेज नंबर 3 में लगातार जाली व तारों को काटा जा रहा है। वहीं ठेकेदार की उदासीनता के चलते जगह-जगह लोगों ने जाली काट दी है। जिससे हर कोई आसानी से एक्सप्रेस-वे पर पहुंच सकता है। जिसके चलते एक्सप्रेस-वे पर घटना-दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यदाई संस्था द्वारा लगवाई गई जाली और तारों को दबंगों ने काट रखा है। साथ ही दुर्घटना होने पर जाली क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। जिसके चलते कोई भी एक्सप्रेस-वे पर आराम से ऊपर चढ़ सकता है। जाली कटी होने से मवेशी एक्सप्रेस-वे पर चढऩे से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं कोई भी आसानी से एक्सप्रेस-वे पर चढक़र घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो सकता है। जिसको लेकर एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारी समेत कार्यदाई संस्था अनजान बनी रहती है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जाली व तार कटने से मवेशी भी ऊपर चढ़ सकते हैं। जिससे कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है। यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों समेत आरजीबीईएल कंपनी को कई बार अवगत कराया गया, इसके बावजूद कार्यदायी संस्था समय से कार्य नहीं करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें