वक्फ बिल को लेकर जिले में रहा अलर्ट, अफसर करते रहे निगरानी
Kannauj News - कन्नौज में बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पेश किए जाने पर चर्चाएं हुईं। शासन स्तर से जिले में अलर्ट जारी किया गया, जिससे प्रशासन सक्रिय रहा। पुलिस गश्त और पीएसी बलों की तैनाती के साथ संवेदनशील इलाकों...
कन्नौज, संवाददाता। बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पेश किए जाने को लेकर जिले में चर्चाएं होती रहीं। लोग इस मसले पर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया और मीडिया से जानकारी लेते रहे। वहीं इस बिल को पेश किए जाने को लेकर शासन स्तर से जिले में अलर्ट जारी किया गया था। इसको लेकर शहर समेत सभी थाना क्षेत्रों में प्रशासन सक्रिय रहा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों की लहलकदमी देखी गई। हालांकि जिले में पूरी तरह से माहौल सामान्य रहा। बता दें कि बुधवार को लोकसभा में सरकार ने वक्फ बिल को पेश किया है। इस दौरान कहीं माहौल खराब न हो और कोई आराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके इसको लेकर जिले में अलर्ट घोषित किया गया था। शहर में संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त के साथ ही पुलिस बलों की तैनाती रही। शहर के मीराटोला, लाखन तिराहा, बड़ा रजियाना, चिरैयागंज, हाजीगंज, बजरिया शेखाना, मछलीमंडी आदि जगहों पर पुलिस की चहलकदमी बनी रही। इसके अलावा एहतियात के तौर पर पीएसी बल भी सक्रिय रहा। वहीं जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस एलर्ट मोड दिखी। गश्त के साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी होती रही। वहीं लोग बिल को लेकर चर्चा करते सुने गए। लोगों में इसके बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया के साथ ही मोबाईल पर जानकारी लेते रहे। इस मामले को लेकर एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में सुरक्षा के लिहाज से एलर्ट रहा है। पुलिस सक्रिय रही और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च भी किया। हालांकि कहीं कोई दिक्कत नहीं है माहौल सामान्य और शांतिपूर्ण रहा।
जिले में वक्फ की 1649 संपत्तियां
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में वक्फ की कुल 1649 संपत्तियां हैं। जिनमें सुन्नी वक्फ की 1649 जबकि शिया वक्फ की महज 10 संपत्तियां हैं। इनमें कब्रिस्तान, मजार, मस्जिद, कर्बला, इमामबाढ़ा, दरगाह, मकबरा, रौजा, तकिया, कृषि भूमि, मजार, ईदगाह आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में किसी वक्फ संपत्ति को लेकर विवाद नहीं है।
इन जगहों पर हैं वक्फ की संपत्तियां
तिर्वा में 231
छिबरामऊ में 707
शहर में 651
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।