Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजSDM Takes Action on Land Dispute at Talgram Solution Day

साहब... तीन डिसमिल प्लॉट बेचा था पर पांच पर करवा रहे निर्माण

तालग्राम में समाधान दिवस पर एक फरियादी ने एसडीएम के सामने शिकायत की कि उसने तीन डिसमिल प्लॉट बेचा था, लेकिन कब्जा पांच डिसमिल पर कर लिया गया। एसडीएम उमाकांत तिवारी ने मामले की जांच के लिए पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 26 Oct 2024 05:53 PM
share Share

तालग्राम, संवाददाता। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में एक फरियादी ने उप जिलाधिकारी के समक्ष फरियाद लगाई कि साहब, तीन डिसमिल प्लॉट की बिक्री की थी। लेकिन, पांच डिसमिल जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर शुरू कर दिया। इस मामले में एसडीएम ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। तालग्राम थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम उमाकांत तिवारी ने की। इसमें मोहल्ला गांधीनगर के रघुनाथ शाक्य ने समस्या का समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उन्होंने छिबरामऊ नगर की मंजू पत्नी मुकेश चंद्र को अपनी तीन डिसमिल प्लॉट मकान बनाने के लिए बिक्री की थी। कुछ समय बाद वह कानपुर चला गए। इसी दौरान मंजू देवी ने खनियापुर गांव की राजेश्वरी पत्नी करण सिंह को उस प्लॉट का बैनामा कर दिया। उन्होंने तीन डिसमिल की बजाय पांच डिसमिल जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब वह कानपुर से लौटे तो उन्होंने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। एसडीएम उमाकांत तिवारी ने समस्या के निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व कर्मी और पुलिस की टीम को भेजा। इसके अलावा समाधान दिवस में तीन शिकायतें राजस्व संबंधित और आईं। मौके पर दो समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया, कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश चंद के अलावा राजस्व कर्मी रश्मि शाक्य, विवेक सोनी व अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें