अवैध रूप से चल रहे वॉटर पार्कों को एसडीएम ने कराया बंद
Kannauj News - तिरवा क्षेत्र में एसडीएम ने सोमवार को आधा दर्जन स्वीमिंग पूलों को बंद करा दिया। संचालकों द्वारा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसके चलते शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। दो संचालकों को कोतवाली ले जाकर...

तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा क्षेत्र में चल रहे करीब आधा दजर्न स्वीमिंग पूलों को सोमवार को एसडीएम ने बंद करा दिया। दो संचालको को कोतवाली ले आए। बाद में उन्हे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसडीएम की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। तहसील क्षेत्र में मलिहापुर, बरूआहार, मनीपुर्वा, चंदियापुर, गांधी नगर समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर स्वीमिंग पूल संचालित हो रहे हैं। इन सभी स्वीमिंग पूलों के संचालको द्वारा मानको को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है। जिसको लेकर एसडीएम से कुछ लोगों ने शिकायत की। इसपर एसडीएम ने सोमवार की दोपहर सभी स्वीमिंग पूलों पर पहुंचकर उनको बंद करा दिया।
दो स्वीमिंग पुल संचालको को हिरासत में कोतवाली ले आए। यहां उनको कड़ी हिदायत देने के बाद उनको छोड़ दिया गया। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि सभी संचालको को कड़ी हिदायत दी गई है। बिना मानक के यदि दोबारा किसी ने स्वीमिंग पुल चालू किए, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।