Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजSDM Court Nullifies Elections of Directors in Nademaau and Indergarh Cooperatives Threatening Leadership

एसडीएम कोर्टं ने सहकारिता के सात डायरेक्टरों के चुनाव किए निरस्त

- साधन सहकारी समिति इंदरगढ़ के चार व नादेमऊ के तीन डायरेक्टर शामिल- सहकारी समिति के अध्यक्ष की कुर्सी जाने का बढ़ा खतरातिर्वा, संवाददाता।साधन सहकारी समि

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 25 Sep 2024 12:15 AM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। साधन सहकारी समिति के हुए चुनाव को लेकर एसडीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में नादेमऊ साधन सहकारी समिति के तीन डायरेक्टर व इंदरगढ़ साधन सहकारी समिति के चार डायरेक्टर का चुनाव निरस्त कर दिया है। यह निर्णय जन चर्चा का विषय बना हुआ है। इस निर्णय से नादेमऊ साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की कुर्सी भी खतरे में आ गई है। गत 18 मार्च 2023 को साधन सहकारी समिति नादेमऊ व इंदरगढ़ में डायरेक्टर के चुनाव सम्पन्न हुए थे। चुनाव में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए कुछ प्रत्याशियों ने एसडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। जिसमें 11 सितबंर 2024 को उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेश में साधन सहकारी समिति इंदरगढ़ के डायरेक्टर संतराम, कुषमा, महावीर व नवनीत के चुनाव को अबैध मानकर निरस्त किया गया है। इसके अलावा साधन सहकारी समिति नादेमऊ के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह, सुभाष चन्द्र व रमा देवी के चुनाव में भी गड़बड़ी मिलने के कारण उनका भी चुनाव निरस्त किया गया है। एसडीएम के इस निर्णय से सहकारिता विभाग में हड़कम्प मच गया। साधन सहकारी समिति नादेमऊ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह की भी कुर्सी पर भी खतरा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें