Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजSDM administered oath to the officers of the Lawyers Bar Association

लायर्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

लायर्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एसडीएम ने दिलाई शपथ- बार व बेंच मिलकर लोगों को दिलाएं सस्ता न्यायफोटो:27: लायर्स बार के नवनिर्वाचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 19 Feb 2021 11:22 PM
share Share

तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद

तहसील सभागार में शुक्रवार की दोपहर एसडीएम जयकरन ने लायर्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बार व बेंच मिलकर ही वादकारियों को सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय दिला सकते हैं। बार के बिना बेंच अधूरी हैं।

तहसील सभागार में लायर्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंशुमान कटियार, महामंत्री राजेश राजपूत, उपाध्यक्ष हरवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह व मंत्री सुमित कुमार शाक्य को उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बार व बेंच में सामजस्य जरूरी हैं। उनके पिछले 17 माह के कार्यकाल के दौरान उन्हे तहसील के वकीलों का भरपूर समर्थन मिला हैं। जिस बजह से वह पीड़ितों को न्याय दिला पा रहे हैं।

विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने कहा कि उनके कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं का सम्मान किया जाता हैं। वकीलों से वायेदा किया कि उनके सभी कार्य प्राथमिकता से निपटाएं जाएगें। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार मोहित लाल वर्मा, उपनिबन्धक संजीव मिश्रा, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनन्द सिंह, बरिष्ठ भाजपा नेता वीर सिंह भदौरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश राजपूत, रामगोपाल, परमानन्द तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, मनोज राजपूत, अनिल वर्मा, अशोक राजपूत, पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर राजपूत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र भदौरिया, पूर्व अध्यक्ष हरवेन्द्र सिंह यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने किया। लायर्स बार के संरक्षक राजेन्द्र राजपूत ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें