विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने माडलों को किया प्रस्तुत, बेबाकी से दिए जवाब
Kannauj News - नोट इस खबर को फोटो सहित लगा लें फोटो 27 -गुरुकुल अकाडमी में प्रदर्शनी में रखे हुए माडल व मौजूद छात्र-छात्राएंकन्नौज। शहर के ग्वालमैदान में स्थित गुरुक
कन्नौज। शहर के ग्वालमैदान में स्थित गुरुकुल एकेडमी इंटर कालेज में विज्ञान व क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजन किया गया। केके इंटर कालेज प्रधानाचार्य एके शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। विज्ञान व क्राफ्ट प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने कई अद्भुत माडलों का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने हमारे जीवन में उपयोग होने वाली तमाम चीजों को काफी बेहतर ढंग से तैयार किया और उन माडलों को प्रदर्शनी में रखा। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान निर्णायक मंडल ने जब उन माडलों के बारे में सवाल-जवाब किए तो छात्रों ने बेबाकी से उनके उत्तर दिए और उनकी विशेषताओं को गिनाया। छात्रों ने कहा कि विज्ञान के जरिए अब बहुत कुछ आसान हो गया है। इस मौके पर प्रबंधक नितीश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मोनिका श्रीवास्तव, उप प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव, सचिव आशा रानी, आदेश नारायण सक्सेना, निशंक जैन, रमेश, अनिरुद्ध गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।