Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSaurikh Players Miss Out on Divisional Championship Due to Officials Negligence

मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाए सौरिख के खिलाड़ी

Kannauj News - सौरिख, संवाददाता। कानपुर में खेली गई मंडल स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 8 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाए सौरिख के खिलाड़ी

सौरिख, संवाददाता। कानपुर में खेली गई मंडल स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सौरिख के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग नहीं कर पाया, जिससे उनके मंडल चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि इस संबंध में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को राजी नहीं है।

एक तरफ शासन-प्रशासन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शिक्षा के साथ खेलकूद पर विशेष ध्यान दे रहा है। वहीं दूसरी ओर शासन की नीतियों को जिम्मेदार ही पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

मामला विकास खंड सौरिख क्षेत्र से जुड़ा है। पिछले माह जनपद स्तरीय खेली गई परिषदीय विद्यालयों की प्रतियोगिताओं में सौरिख क्षेत्र की बालक और बालिकाओं की टीम ने कबड्डी में जीत हासिल की थी। ऐसे में उन दोनों टीमों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना था। विभागीय अधिकारियों की हीलाहवाली और लापरवाही के चलते मंडल चैंपियन बनने का सपना संजोए सौरिख के कबड्डी खिलाडिय़ों के वहां हिस्सा न ले पाने से सपने चकनाचूर हो गए। 9 व 10 जनवरी खेली गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सौरिख ब्लॉक से जूनियर वर्ग से कबड्डी टीम व लंबी कूद टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विजेता टीम के खिलाडिय़ों को मंडल स्तर पर खेलने का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद 6 व 7 फरवरी को कानपुर में मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनपद स्तरीय विजयी टीम को मंडल स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिल सका। जिसके चलते खिलाड़ी मायूस है। व्यायाम शिक्षक राहुल राजपूत ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में ग्रुप में पत्र डालकर शिक्षकों को प्रतियोगिता से अवगत कराया गया था। तैयारियां पूरी न होने से खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके। प्रतियोगिता में जिमनास्टिक टीम ने भाग लिया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वह परिवार में शादी कार्यक्रम होने के चलते अवकाश पर हैं। इसलिए इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।