Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजSardar Patel Jayanti Celebrated with Cultural Programs and Prabhat Pheri in Indergarh

लौह पुरुष सरदार पटेल को याद किया

इंदरगढ़ में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर कचाटीपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज में प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य अतिथि जगदीश सिंह पटेल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 9 Nov 2024 06:27 PM
share Share

इंदरगढ़, संवाददाता। सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कचाटीपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। मुख्य अतिथि जगदीश सिंह पटेल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालक तेज प्रताप सिंह और वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान देश को संगठित करने में सरदार के योगदान पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कटियार ने छात्र-छात्राओं को पटेल जी की जीवन शैली को विस्तार से बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रा आस्था राजपूत, जिज्ञासा, तनु पटेल और हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे ऋषभ कुमार, पीयूष पुत्र योगेश कुमार, शिवानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इससे कॉलेज और क्षेत्र सहित उनके माता-पिता का नाम रोशन हो। इस मौके पर छात्रों ने डांडिया नृत्य कर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान ज्ञानेंद्र कुमार, अनिल द्विवेदी, योगेश कुमार, अमित कनौजिया, धीरज कनौजिया, सर्वेश कनौजिया, हरनाथ सिंह कनौजिया, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें