Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSapa Leader Anshul Gupta Urges Opposition Leader to Address Local Issues in Tirwa

तिर्वा की समस्याओं को लेकर सपा नेता ने नेता प्रतिपक्ष को दिया पत्र

Kannauj News - तिर्वा के सपा नेता अंशुल गुप्ता ने लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष से मिलकर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के लिए शिकायती पत्र दिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बंद कैंसर और कार्डियोलॉजी अस्पताल को चालू करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 4 Oct 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। क्षेत्र की कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर तिर्वा के सपा नेता व समाजसेवी अंशुल गुप्ता ने बीते दिनों लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष से मिलकर उनको शिकायती पत्र दिया। जिसमें प्रमुख रूप से मेडिकल काॅलेज में बंद पड़े कैंसर व कार्डियोलाॅजी को चालू कराने के लिए रखी। सपा नेता अंशुल गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष को दिए पत्र में बताया कि पिछले काफी समय से कस्बे की विद्युत व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से नागरिक परेशान है। इसको लेकर उन्होने नए ट्रांसफार्मर रखाए जाने की मांग रखी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज परिसर में तैयार खड़े कैंसर एवं कार्डियोलॉजी अस्पताल को शुरू करवाने की मांग रखी। इन सभी मांगो को लेकर उन्होने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय से मुलाकात की। उन्होने मांग रखी कि वह इन समस्याओं को सदन में उठाकर जल्द दूर कराने का प्रयास करें। जिससे लोगों को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें