आरएसएस की साइकिल यात्रा ने स्वयंसेवकों में भरा जोश
Kannauj News - आरएसएस के तत्वाधान में छिबरामऊ में साहसिक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर से हुआ, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। जिला प्रचारक अंकितजी ने बताया कि संघ का...
छिबरामऊ, संवाददाता। आरएसएस के तत्वाधान में रविवार को छिबरामऊ में साहसिक साइकिल यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में आरएसएस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सैकड़ों युवकों ने भारत माता की जय व वन्देमातरम के जयकारे लगाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साहसिक साइकिल यात्रा रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू होकर नगर में भ्रमण करते हुए डायट के पास स्थित मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। जिला प्रचारक अंकितजी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। यात्रा के दौरान सैकड़ो स्वयंसेवकों ने वन्देमातरम, भारतमाता की जय व जयश्री राम के जयकारे लगाए। यात्रा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यात्रा समापन के मौके पर आयोजित हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक अंकितजी ने बताया कि आरएसएस विगत सौ वर्षों से लगातार सनातन समाज के लिए कार्य कर रहा है। संघ का उद्देश्य शिक्षा प्रदान करना, राष्ट्र समर्पित भाव से नौजवानों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को जागृति करना है। इन सारे कार्यो के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩा है। उन्होंने कहा युवाओं में परिवर्तन लाने की शक्ति होती है। उनका उत्साह वर्धन करना चाहिए। शताब्दी वर्ष के मौके पर ही गांव-गांव स्वयंसेवको में जोश भरने के लिए यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर संघचालक रामशंकर गुप्ता, जिला सह बौद्धिक प्रमुख अरविंद चौहान, विभाग बौद्धिक प्रमुख रजनीश जी, नगर प्रचारक गौरवजी, विश्वनाथ तिवारी, अरविंद वर्मा, देवेंद्र, रमन, शैलेंद्र आदि स्वयंसेवको की सहभागिता रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।