आठ वर्ष में भी नहीं बन सका रोडवेज बस स्टैंड
गुरसहायगंज में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण पिछले आठ साल से जारी है। विभागीय उदासीनता के कारण कार्य अधर में है। विधायक अर्चना पांडेय ने मुद्दा उठाया, लेकिन बस स्टैंड का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है।...
गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर का रोडवेज बस स्टैंड तकरीबन आठ साल से निर्माणाधीन है। लोग स्टैंड का निर्माण पूरा होने और सुविधाएं मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, विभागीय उदासीनता के कारण निर्माण कार्य अधर में है। लगभग आठ साल पहले नगर के जीटी रोड स्थित गोपाल नगर के समीप रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसके लिए करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत हुआ। निर्माण कार्य बीच-बीच में रुकने से इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। हालांकि, क्षेत्रीय विधायक अर्चना पांडेय ने अधूरे निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का मुद्दा विधान सभा में भी उठाया। इसके बाद भी करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला रोडवेज बस स्टैंड लोगों का मुंह चिड़ा रहा है। बस स्टैंड के अभाव में परिवहन निगम की बसें नगर में सड़क के किनारे खड़ी होती हैं। और सवारियों को उतारती व चढ़ाती हैं। नागरिकों को बसों के इंतजार में सड़क के फुटपाथ पर खड़े होकर घण्टों इंतजार करना पड़ता है। निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण कार्य को पूरा करने में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने शासन और प्रशासन से निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।