मार्ग दुर्घटना को लेकर डाक पार्सल गाड़ी के चालक पर केस
Kannauj News - कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर 30 मार्च को एक मार्ग दुर्घटना में घायल हुए विजय बहादुर के रिश्तेदार ने डाक पार्सल गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद विजय बहादुर को जिला अस्पताल में...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महादेवी गंगा घाट पर हुई मार्ग दुर्घटना को लेकर घायल के रिश्तेदार ने डाक पार्सल गाड़ी के चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रंगियन पुरवा निवासी शेखर चंद्र पुत्र काशीराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 30 मार्च को उसके मामा विजय बहादुर पुत्र कालिका प्रसाद निवासी खुर्रामपुर शव यात्रा में शामिल होने के लिए महादेवी गंगा घाट जा रहे थे। इस दौरान गंगा पुल पर पहुंचते ही सामने से तेज गति में आ रहे बेकाबू डाक पार्सल गाड़ी के चालक में उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।