Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRising Illnesses in Kanpur Due to Cold Weather Heart and Blood Pressure Patients Increasing

कड़ाके की सर्दी में अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज

Kannauj News - कन्नौज में कड़ाके की सर्दी के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में खाँसी, बुखार, और दिल की बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी में नसें सिकुड़ने से ब्लड...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 17 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी में लोग बीमार होने लगे हैं। शुक्रवार को भी धूप निकलने पर बड़ी संख्या मे मरीज जिला अस्पताल मे इलाज कराने पहुचे। अस्पताल मे खाँसी और बुखार के साथ ही दिल की बीमारियों के मरीज पहुंच रहे हैं। सर्दी के मौसम में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार बना रही है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ बीके पपने ने बताया कि सर्दियों में दिल तक खून ले जाने वाली नसें सिकुड़ जाती हैं। इस वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि मरीज लगातार मशीन से ब्लड प्रेशर की जांच करते रहें। इसके अलावा मरीज लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें। वह डॉक्टर से भी ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहे। डॉक्टर जो परामर्श दें, उसी का अनुपालन करते हुए दवाओं के साथ सर्दी का बचाव अवश्य करते रहे। इसके अलावा बुजुर्ग व्यक्ति सर्दी के मौसम में मॉर्निंग वॉक से दूरी बनाए। घर पर ही व्यायाम करें।

सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या अधिक

सर्दी की वजह से मरीजों में ब्लड प्रेशर और शुगर का स्तर अनियंत्रित होने लगता है। बीते एक सप्ताह में लगभग दो सौ मरीज ओपीडी में आ चुके हैं। हर दिन करीब दो दर्जन मरीज ब्लड प्रेशर व सीने में दर्द और हाई ब्लड शुगर के आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें