Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजReview Meeting on Development Works in Chhibramau Warning to Negligent Secretaries

लापरवाह सचिवों को चेतावनी, अनुपस्थित पर वेतन बाधित की कार्रवाई होगी

छिबरामऊ में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। लापरवाह सचिवों को कड़ी चेतावनी दी गई और अनुपस्थित सचिवों के वेतन बाधित किए गए। बीडीओ ने सचिवों को आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। गौशाला के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 18 Nov 2024 10:21 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार आयोजित हुई बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाह सचिवों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके साथ ही अनुपस्थित सचिवों के खिलाफ वेतन बाधित की कार्रवाई की गई है। ब्लॉक मुख्यालय सभागार में डीडीओ नरेंद्रदेव द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ दीपांकर आर्या ने बताया कि आवास योजना की समीक्षा के दौरान सचिवों को आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं और जिनकी किश्तें बकाया है, उनकी शीघ्र डिमांड की मांग किए लाने को लेकर सचिवों को निर्देश दिए गए। साथ ही लापरवाह सचिवों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी गई है। उधर, आवास के मस्टर रोल शीघ्र निर्गत कराने के लिए सचिव आदित्य को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही खातों में मौजूद धनराशि की समीक्षा की गई। जिसमें एक लाख से अधिक धनराशि जिन खातों मौजूद हैं, वहां शीघ्र धनराशि नियमानुसार व्यय की जाए। इसके साथ ही गौशाला की समीक्षा के दौरानठंड से गौवंश बचाने के लिए तिरपाल, बोरे आदि की व्यवस्था किए जाने, साथ ही ताजा पानी उपलब्ध कराने, नियमित हरा चारा खिलाए जाने के निर्देश दिए गए। बीडीओ ने बताया कि बैठक से अनुपस्थित रहे सचिव ललितकांत व रजनीकांत के वेतन बाधित किए जाने की कार्रवाई की गई है। बैठक में एडीओ पंचायत यशकरन, एडीओ आईएसबी अनिल कुमार, एडीओ समाजकल्याण श्यामबरन के अलावा सचिव व ब्लॉककर्मी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें