पैमाइश करने गई राजस्व टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव में सरकारी जमीन की पैमाइश करने गए राजस्व कर्मियों को विरोध का सामना करना पड़ा। कब्जेदारों ने पुलिस के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रशासन ने साक्ष्य...
इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव में सरकारी जमीन की पैमाइश को गए राजस्व कर्मियों को विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस के सामने कब्जेदारों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बताया कि उक्त जमीन पर उनके पट्टे हैं। पर कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इसपर प्रशासन ने उनको दो दिनों का समय दिया। साक्ष्य प्रस्तुत न कर पाने पर तत्काल जमीन खाली करने को कहा। ग्राम पंचायत मनिकापुर के ग्राम प्रधान अनुज कुमार ने थाना समाधान दिव में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि सरदार पटेल इंटर काॅलेज के सामने मनिकापुर गांव में सरकारी जमीन पड़ी हुई है। जिसमें कुछ लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं। इस शिकायत पर पुलिस व राजस्व कर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो कुछ ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू कर दिया। इसपर राजस्व टीम दो दिनों का समय देकर वापस लौट आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।