फिर शुरु हुई कोरोना संक्रमण से बचाव की कवायद
गुरसहायगंज में दिखा लॉकडाउन का असर, घरों में कैद रहे लोग- लाॅक डाउन में पसरा सन्नाटा, बंद रहे बाजार।- मुसाफिरों को करना पड़ा परेशानी का सामना। फोटो...
गुरसहायगंज हिन्दुस्तान संवाद
दूसरे चरण में जानलेवा साबित हो रहा कोरोना संक्रमण हर किसी को प्रभावित कर रहा है। इससे बचाव की कवायदें भी अब शुरू हो गई हैं। रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन के दौरान हर ओर सन्नाटा पसरा नजर आया। बाजार बंद रहे तो लोगों ने घरों में रहकर ही खुद को सुरक्षित किया। हालांकि जरूरी काम से बाहर निकले मुसाफिरों को खासी परेशानी का सामना तब करना पड़ा, जब उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए वाहन नहीं मिले।
रविवार को लाक डाउन के तहत बाजार पूरी तरह से बंद रहे और नगर के जीटी रोड, तिर्वा रोड, चकोर गली, रेलवे रोड, रामगंज, गांधी नगर, सर्विस रोड सहित आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण का जानलेवा रूप देख हर कोई खौफजदा हैं। कोरोना की चपेट में आने से हो रही मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो सभी के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं। लोगों में तेजी से फैल रहे संक्रमण के डर का अंदाजा इसी से लगाया सकता है, कि पहले दिन लोगों ने लॉकडाउन का पूर्णतया पालन किया। उधर जरूरी काम से बाहर जा रहे लोगों को लाक डाउन के कारण घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि आवश्यक सेवाओं मेडिकल, अस्पताल, सब्जी, दूध आदि की दुकानें खुली रही। लाक डाउन का पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस नगर के मुख्य स्थानों पर डटी रही। बिना मास्क के आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया।
पालिका ने कराया सेनेटाइजर का छिड़काव
लाक डाउन के पहले दिन नगर पालिका परिषद की ओर से नगर को सेनेटाइज कराया गया। नगर के तिर्वा रोड, सर्विस रोड आदि स्थानों पर कर्मियों ने सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इस दौरान पालिका कर्मियों ने लोगों से घरों पर रहने और मास्क लगाने की अपील की।
मुसाफिरों को हुई परेशानी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को लाॅकडाउन रहा। जिससे नगर में पूर्णतया बंदी रही और विभिन्न स्थानों के लिए चलने वाले वाहन भी नजर नहीं आए। जबकि सोमवार को मतदान होने के कारण भी वाहनों का टोटा रहा। जिससे अपने गंतव्यों तक पहुचंने के लिए मुसाफिरों को घंटों खडे़ रहकर वाहनों का इंतजार करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।