Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRelief from Stone-Paved Road Construction of Cemented Road Begins in Sikanderpur

15 वर्षों बाद पत्थर वाली सड़क बन रही सीमेन्टेड

Kannauj News - छिबरामऊ के सिकंदरपुर में जीटी रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 15 साल बाद सीमेंटेड सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहर सिंह की पहल पर पीडब्ल्यूडी ने पत्थरों को हटाकर नई सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 24 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
15 वर्षों बाद पत्थर वाली सड़क बन रही सीमेन्टेड

छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा सिकंदरपुर में जीटी रोड हाइवे पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से पीडब्ल्यूडी ने वर्षों पहले बड़े-बड़े पत्थर बिछवाए थे। अब करीब 15वर्षों बाद लोगों को पत्थर वाली सड़क से निजात मिलेगी। विभाग ने अब वहां सीमेंटेड सड़क बनवाने का काम शुरु करा दिया है। सिकंदरपुर नगर पंचायत में जीटी रोड पर बिछाए गए पत्थरो को हटाकर पुनः सड़क बनाए जाने के संबंध में सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहर सिंह ने जिलाधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र सौंपे थे। आखिरकार उनका प्रयास अब रंग लाता दिखाई दे रहा है। विभाग ने पत्थर के स्थान पर अब सीमेंटेड सड़क बनाने का काम शुरु करा दिया है। करीब15वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब लोगों को बड़े-बड़े पत्थर वाली सड़क से निजात मिल जाएगी। सिकंदरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में लगभग 15 वर्ष पूर्व नगर के आबादी वाले क्षेत्र में जीटी रोड पर पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित होता था। जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने समस्या से निजात पाने को रोड में पत्थर बिछवा दिए गए थे। पत्थर बिछ जाने के बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया था। वर्तमान में सड़क पर बिछे पत्थर पूरी तरह से चिकने हो गए थे, जिससे आए दिन दो पहिया वाहन पर ब्रेक लगाते समय फिसल कर गिर जाते और चोटिल हो जाते थे। वर्तमान में जीटी रोड के दोनों तरफ नगर पंचायत में नाला निर्मित है। इसके द्वारा जल निकासी सुचारू रूप से होती है। किसी प्रकार के जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहर सिंह ने जिलाधिकारी के यहां शिकायत कर समस्या समाधान कर सड़क बनाए जाने की मांग की थी। समस्या को डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जल्दी समस्या समाधान करने की बात कही थी। उसी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आरसीसी सीमेंटेड सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें