Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRamleela Performance in Bahadurpur Angad-Ravan Dialogue and Laxman Shakti Scene Captivate Audience

लक्ष्मण को मूर्छित देख व्याकुल हुए प्रभु श्रीराम

Kannauj News - ग्राम बहादुरपुर मझिगवां में चल रही रामलीला में कलाकारों ने अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया। ग्राम प्रधान ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। लक्ष्मण के मूर्छित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 11 Nov 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

सौरिख, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर मझिगवां में चल रही रामलीला में कलाकारों ने अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को ग्राम प्रधान ने शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। मेघनाथ ने लक्ष्मण पर ब्रह्माशक्ति बाण चलाया, जिससे वह अचेत हो गए। रामलीला में इस प्रसंग के मंचन ने सभी दर्शकों को व्याकुल कर दिया। वहीं, भाई के लिए प्रभु श्रीराम को विलाप करता देख दर्शकों की आंखे भर आई। इसके बाद हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए तो लक्ष्मण मूर्छा से बाहर आए। लक्ष्मण को मूर्छा से उठता देख पंडाल में प्रभु श्रीराम और हनुमान जी को देख कर पंडाल में प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के जयकारे लगने लगे। इससे पूर्व ग्राम प्रधान मुदमंगल यादव ने रामलीला नाटक के पदाधिकारियों और कलाकारों को शाल उढ़ाकर व इत्र भेंट कर सम्मानित किया। रामलीला का शुभारंभ गुड्डा ठाकुर ने प्रभु श्रीराम की आरती उतार कर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें