सिकंदरपुर-चंदरपुर मार्ग की मरम्मत का काम शुरू
छिबरामऊ में जीटी रोड से सिकंदरपुर-चंदरपुर जाने वाली सड़क की खराब स्थिति को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने खबर प्रकाशित की। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू किया। लंबे समय से...
छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड से सिकंदरपुर-चंदरपुर जाने वाले मार्ग की दुर्दशा को लेकर आपके अपने ‘हिन्दुस्तान अखबार ने खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होते ही पीडब्ल्यूडी विभाग की निद्रा टूटी और फिर सड़क के गड्ढों में पैचवर्क का काम शुरू करा दिया गया। सिकंदरपुर से चंदरपुर जाने वाली सड़क पिछले लंबे अरसे से दुर्दशाग्रस्त थी। हालत यह थी कि सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे, जिससे आवागमन दुश्वार बना हुआ था। सबसे बड़ी दिक्कत तो बारिश होने के बाद राहगीरों को उठानी पड़ती थी। सडक़ के गड्ढों में पानी भर जाने से आयेदिन हादसे होते थे। इस क्षतिग्रस्त सडक़ के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान समेत क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन सडक़ की मरम्मत नहीं हो पा रही थी। दो दिन पहले हिन्दुस्तान अखबार ने सडक़ की दुर्दशा को लेकर फोटो सहित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर का असर यह हुआ कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब सडक़ के गड्ढों को भरवाने के लिए पैचवर्क का काम तेजी से शुरू करा दिया है। गड्ढे भर जाने से अब क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।