प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ
फोटो 8-विधायक अर्चना पांडेय को सम्मानित करते आयोजक।छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर सहकारी समिति केंद्र पर प्रधानमंत्री औषधि जन केंद्र का उद्घाटन क्षेत्र
छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर सहकारी समिति केंद्र पर प्रधानमंत्री औषधि जन केंद्र का उद्घाटन क्षेत्र की विधायक अर्चना पांडेय द्वारा किया गया। क्षेत्र के लोगों को अब इस औषधि केंद्र पर रियायती दामों में दवाएं उपलब्ध रहेंगी। दवाई की दुकान का संचालन रुपपुर के मोहित कुमार द्वारा किया जायेगा। औषधि केंद्र पर सभी प्रकार की दैनिक होने वाली बीमारी खांसी, जुकाम, बुखार आदि की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर सहकारी समिति की अध्यक्ष मधु पालीवाल, सचिव ओमकान्त शुक्ला, चंद्रशेखर दुबे, देव प्रकाश पालीवाल, अजयकान्त दीक्षित, सिकंदरपुर चेयरमैन हरिहर सिंह, गप्पू दुबे, बंटू तिवारी, रमाकांत दुबे, सुनील गुप्ता, आनंद किशोर दुबे, अविनाश दुबे आदि लोग मौजूद रहे। विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजना का लाभ क्षेत्र के गरीब जनता को होगा, मेडिकल स्टोर पर महंगी दवाइयां होती हैं, पर यहां पर 40 प्रतिशत तक सस्ती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।