Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPrime Minister Housing Scheme Simplified Online Application Process for Eligible Candidates

ग्राम पंचायतों में पीएम आवासों का सर्वे कार्य हुआ शुरू

Kannauj News - छिबरामऊ में अब प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों को ब्लॉक मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। उन्हें पंचायतघर में अपना नाम दर्ज कराना होगा, जिसके बाद सर्वेयर मौके पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेगा। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 8 Jan 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on

छिबरामऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास के लिए अब पात्रों को ब्लॉक मुख्यालय तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। आवास के लिए पात्र को अपना नाम पंचायतघर में दर्ज कराना होगा। इसके बाद सर्वेयर मौके पर पहुंचकर पात्र का ऑनलाइन आवेदन करेगा, जिससे उसे पीएम आवास का लाभ मिल सके। इसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने आनलाइन बैठक कर सर्वेयरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विकास खंड क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवासों के लिए सर्वे का कार्य शुरू करा दिया गया। इस बार पात्रों को ही सीधा आवास का लाभ मिल सके, इसके लिए मौके पर ही आवास एप्प 2.0 के माध्यम से पात्र का ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसको लेकर तीन-तीन ग्राम पंचायतों के लिए अलग-अलग सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने सर्वेयरों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्धारित समय तक सर्वे का कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम पंचायतों के समस्त सचिव, जेई, एडीओ एबीटी, कई लेखपाल आदि अधिकारियों को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई।

-पंचायतघर के रजिस्टर में दर्ज कराना होगा नाम

छिबरामऊ। विकास खंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में यदि कोई आवास के लिए पात्र व्यक्ति है, तो उसे पहले अपने पंचायतघर पहुंचकर वहां मौजूद आवास रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराना होगा। इसके बाद सर्वेयर मौके पर पहुंचकर हकीकत परखते हुए पात्र का पीएम आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें