Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPreparations Underway for Navratri Celebrations in Tirwa with Processions and Decorations

जयकारों के बीच पंडालों में विराजेंगी मां भगवती

Kannauj News - तिर्वा में शारदीय नवरात्र के पर्व पर दो स्थानों पर मां भगवती के पंडाल सजाए जाएंगे। नवमी और दशमी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। रामजानकी ठाकुर द्वारा दुर्गा महोत्सव का आयोजन 45 वर्षों से किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 Oct 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर दो स्थानों पर मां भगवती के पंडाल सजाए जाएंगे। इसको लेकर समितियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। नवमी और दशमी को विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। रामजानकी ठाकुर द्वारा नवयुवक जन सेवा समिति की ओर से दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा 45 वर्षों से मां भगवती के नौ स्वरूपों की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाती है। नवमी को समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामजानकी ठाकुर द्वार से शुरू होकर मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर तक जाएगी। इसके अलावा कस्बे के अन्नपूर्णा नगर मोहल्ले में मां अन्नपूर्णा नवदुर्गा कमेटी द्वारा 13वें दुर्गा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विजयदशमी के दिन मां अन्नपूर्णा परिसर से मां भद्रकाली तक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। दुर्गा पंडाल के लिए कारीगरों ने मूर्तियों की सजावट और सफाई का काम भी शुरू कर दिया है। नवरात्र पर्व को लेकर क्षेत्र स्थित मंदिरों में भी साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। मां अन्नपूर्णा मंदिर, मां काली शिव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरो में नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवरात्र के पर्व को लेकर एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई रखने के लिए ईओ तिर्वा को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मंदिरो व कथा पण्डालों के बाहर व रास्तो में विद्युत व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि कोई भी आयोजक बिना अनुमति के कार्यक्रम को न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें