जीतने के 23 दिन बाद शपथ लेंगे प्रधान, ताजपोशी की तैयारी शुरू
जीतने के 23 दिन बाद शपथ लेंगे प्रधान, ताजपोशी की तैयारी शुरू:::पंचायत चुनाव -25 व 26 मई को ऑनलाइन होगा समारोह, 27 को पहली बैठक -अपर मुख्य सचिव का...
कन्नौज। संवाददाता
जनपद में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोट पड़े थे। दो मई से चार मई तक मतगणना हुई थी। अब 25 और 26 मई को प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। गांव की छोटी संसद के प्रतिनिधि शपथ लेने के बाद 27 को पहली बैठक भी करेंगे।
खास बात यह है कि पहली बार प्रधान ऑनलाइन यानि वर्चुअल तरीके से शपथ लेंगे। डीपीआरओ जेके मिश्र ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह का आदेश मिल गया है। शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जो ग्राम पंचायतें संगठित हैं, वहीं के प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप व इंटरनेट के लिए सहयोग करने को कहा गया है। सीएससी यानि जनसुविधा केंद्रों पर भी नए प्रधान शपथ ले सकेंगे। पंचायत घर व सामुदायिक भवन में 27 मई को प्रधान व सदस्यों की पहली बैठक होगी। अपर मुख्य सचिव के आदेश में कहा गया है कि डीएम अपने स्तर से उन अधिकारियों को नामित करेंगे, जो प्रधानों को शपथ दिलाएंगे। जीतने के 23 दिन बाद प्रधान वर्चुअल तरीके से शपथ लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।