सिकंदरपुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बदहाल
छिबरामऊ के सिकंदरपुर में बिजली आपूर्ति में समस्या, 17 लाइनमैन तैनात, जर्जर तारों को बदलने की कामगारी।
छिबरामऊ, संवाददाता। छिबरामऊ नगर व ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ कस्बा सिकंदरपुर की भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी नजर आ रही है। अंधाधुंध होने वाली कटौती और लो वोल्टेज की समस्याओं से क्षेत्र के लोग हमेशा परेशान रहते हैं। सिकंदरपुर विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के 45 गांव जुड़े हुए हैं। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कस्बे से लेकर क्षेत्र तक 17 लाइनमैन तैनात हैं। तीन एसएसओ और इतने ही उनके हेल्पर काम कर रहे हैं। कई जगह अभी भी जर्जर पुराने तार पड़े हुए हैं। आयेदिन फाल्ट होने से आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाती है। बिजली विभाग के एसडीओ अगस्तम मौर्य व जेई उमेश कुमार ने बताया कि जहां पुराने तार लगे हैं। वहां फाल्ट की समस्या ज्यादा रहती है। नई केबिल डालने का काम आरडी एसएस योजना के अंतर्गत जर्जर एलटी केबिलों को बदला जा रहा है। शहर में यदि कोई ट्रांसफार्मर फुंक जाता है, तो उसे 24 घंटे में बदल दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने पर 48 घंटे में बदल दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।