Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsPower Outage in Saurikh 33kV Line Breaks Disrupts Electricity for 200 Villages

33 हजार का तार टूटा, 200 गांव की आपूर्ति ठप

Kannauj News - छिबरामऊ के सौरिख क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन रविवार सुबह टूट गई, जिससे 200 से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई 6 घंटे तक ठप रही। गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
33 हजार का तार टूटा, 200 गांव की आपूर्ति ठप

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार रविवार सुबह टूटने से छह घंटे कस्बा समेत 200 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर साढ़े 12 बजे सप्लाई शुरु कर दी गई। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा। छिबरामऊ से सौरिख बिजली एवं सकरावा बिजली घर को जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की लाइन लगभग 6 दशक पुरानी हो चुकी है, जिसके ओवरलोड होने के कारण आए दिन लाइन में फॉल्ट आ जाता है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों की फसलों को भी समय से पानी न मिल पाने के कारण नुकसान हो रहा है। सौरिख सकरावा बिजली घर से लगभग 200 गांव को सप्लाई होती है। रविवार सुबह 6:30 अचानक ओवरलोड के चलते 33 हजार की लाइन में भटपुरी रोड पर एक डिस्क फटने एवं तार टूटने के कारण क्षेत्र की सप्लाई बाधित हो गई। जेई सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने लाइन चेक करते हुए भटपुरी रोड पर देखा तार टूटे पड़े थे, जिसे ठीक करने में लगभग 6 घंटे का समय लगा। 11 बजे के बाद सप्लाई शुरू हो सकी। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ज़ेई सुनील कुमार ने बताया उपरोक्त लाइन की मरम्मत करने के लिए एक ठेकेदार का टेंडर हो गया था। जिसका आधा सामान बिजली घर पर पड़ा भी है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से लगभग एक वर्ष होने जा रहा है। अभी तक काम प्रारंभ नहीं किया। जिससे गर्मी में लोड अधिक होने के कारण आए दिन लाइन में फाल्ट हो रहा है।

एक माह में तीसरी बार टूटे तार

छिबरामऊ। एक माह में तीसरी बार 33 हजार की लाइन में फाल्ट आया है। जिससे कई-कई घंटे बिजली की सप्लाई प्रभावित हो रही है। प्रदेश की सरकार भले ही किसानों को 10 घंटे बिजली देने के दावे कर रही हो, लेकिन जर्जर तारों से क्षेत्र में नलकूपों को 6 से 7 घंटे ही बिजली मिल पा रही है और उसमें भी लाइन फाल्ट की समस्या आ जाती है, जिससे किसानों को फसलों को समय से पानी न मिल पाने से नुकसान हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें